“रिश्तों की #खूबसूरती को ”दिल” में सजा लीजिये, अपनों के रूठने से पहले उन्हें मना लीजिये.
एक मां जिसकी आज इकलौती बेटी की शादी है मां बेटी को Wedding Gift के तौर पर एक बैंक अकाउंट की पासबुक देती हैं तो बेटी अपनी मां से पूछती हैं कि ये क्या है। मां कहती हैं कि ये मेरी तरफ से एक छोटा सा Wedding तोहफा हैं ये बैंक अकाउंट की पासबुक हैं यह तुम्हारे जीवन के खुशी के लम्हों को संजोए रखेगी।
आगे जब भी तुम दोनो की जिन्दगी मे कोई खुशी का मौका आये तो अपनी तरफ से इसमे कुछ पैसे deposit करना जितनी बडी खुशी उतनी ज्यादा रकम और उसके आगे लिख भी देना कि आज ये खुशी का मौका हैं इसलिए इतने पैसे जमा किये हैं। आज मेरी बेटी की शादी है तो मेरे लिए भी खुशी का दिन हैं कि इसलिए मैंने भी इसमे एक हजार रुपये भी Deposit करा दिये हैं। और आगे Description मे लिख भी दिया है कि ‘आज मेरी बेटी की शादी है इसलिए मैं एक हजार रुपये इसमें जमा करती हूं’। बेटी को अपनी मां का दिया गिफ्ट बहुत प्यारा लगा।
बेटी ने घर जाने के बाद जब यह बात अपने पति से की तो पति को भी यह चींज बहुत अच्छी लगी और कहने लगा कि ये तो बहुत अच्छा तरीका है अपने जीवन के खुशी के लम्हों को फिर से याद करने का। दोनो अब इन्तजार ही कर रहे थे कि कब इसमे अगला Deposit हो। दोनो नये नये बहाने ढूढते थे पैसे जमा करने के कभी कि आज हम बाहर खाना खाने इसलिए 300 रूपये, आज पहली बार सांपिग करने गये इसलिए 500 रूपये, आज Husband का जन्मदिन है 800 रूपये, आज wife का जन्मदिन है इसलिए 800 रूपये, ऐसे करते करते उसमे Entries भी बढती गयी और Amount भी और उसमे काफी पैसे इकट्ठा हो गये थे।
शादी को कई साल बीत जाने के बाद दोनों मे कुछ दूरियां बढने लगी दोनो मे छोटी मोटी नोक छोक होनी शुरू हो गई थी फिर कुछ दिनो के बाद झगड़े होने लगे दोनो ने बात करना छोड दिया और एक दूसरे से खुश नही रहते थे। मां को अपनी बेटी से मुलाकात किये हुए काफी दिन हो चुके थे तो एक दिन मां अपनी बेटी से मिलने के लिए बेटी के घर गई तो बेटी कहने लगी कि मां मैं अब और इस शादी मे आगे अपना जीवन नही गुजार सकती। पता नही मैंने इतने दिन इसके साथ कैसे गुजार लिए अब मैं इस आदमी से Divorce चाहती हूं उधर पति भी कहने लगा कि मैं भी परेशान आ गया हूँ इसके साथ रहकर मै भी जीना नही चाहता तुम्हारे साथ मुझे भी Divorce चाहिए।
मां ने कहा ठीक है तुम दोनों अलग हो जाना लेकिन याद है मैंने तुम्हारी शादी के दिन तोहफे मे एक पासबुक दी थी। बेटी पासबुक निकालकर लाई तो उसमें देखा कि उसमे बहुत पैसे जमा है। मां ने कहा जब शादी इतनी ही बुरी थी तो पहले अपनी शादी से जुडी कोई याद भी अपने पास नही रखनी चाहिए पहले इसमे जमा रकम को खर्च करना होगा फिर तुम Divorce ले सकते हो। दोनो ने कहा ठीक हैं और अगले ही दिन बेटी पासबुक लेकर बैंक जाती हैं पैसे निकालने के लिए बैंक मे पैसे निकालने वालो की लाइन लगी थी तो बेटी भी लाइन मे खडी हो गयीं।
अब खडे हुए काफी देर हो गयी थी बेटी ने खडे खडे ही पासबुक खोली और देखने लगी कि इसमे कब कब पैसे जमा किये थे बेटी देखते ही देखते उसे पता ही नही चला कि कब उसकी आखें भर आई अपने बीते लम्हों को याद करके जो उसने उसी पति के साथ बीताये थे जिसे वो आज Divorce देने चली थी। बेटी बिना पैसे निकाले वापिस घर आ गयी और अपने पति से कहने लगी कि ये मुझसे नही हो पाएगां ऐसा करो तुम ही जाकर इसमे जमा सारा पैसा खर्च कर दो। पति ने कहा ठीक है और पति बैंक गया लाइन मे खडा हो गया उसकी नजर भी पासबुक पर पडी और उन सारे खुशी के लम्हों पर पडी जो उसने अपनी उसी पत्नी के साथ बीताऐ थे जिसे वो आज तलाक देना चाहता है। अपने जीवन के सबसे हसीन लम्हों को याद करके पति की भी आखे भर आई और वो भी लाइन से निकल गया।
पति घर आया और पासबुक अपनी पत्नी के हाथ मे दी तो पत्नी पासबुक मे देखती हैं कि उसमे आज ही के दिन पांच हजार रुपए जमा हुए हैं और उसके आगे लिखा है कि आज खुशी का दिन है कि मुझे एहसास हो चुका हैं कि वो उसे छोडने जा रहा था जिसे वो सबसे ज्यादा प्यार करता है। मैने फैसला कर लिया है कि अब बाकी की सारी जिन्दगी उसी के बिताना चाहता हूँ। यह देखकर दोनो की आखें भर आई और गले लगकर खुब रोये। और Promise किया कि अब वो कभी नही लडेंगे।
यह कहानी उन सभी के लिए हैं जिनके रिस्तों के बीच मे दूरियाँ आ गयी है वो पहले आपस मे बहुत प्यार करते थे लेकिन अब वो एक दूसरे के साथ रहना पसंद नहीं करते। अगर आपके रिस्ते मे भी थोडी बहुत दरारें आ गयी हैं तो उन दरारों के भरने के लिए उन खुशी के लम्हों को याद करिए जो आपने एक दूसरे के साथ बीताऐ है। ये खुशी के पल आप दोनो मे नई Feelings भर देगें। और आप दोनो के रिस्ते मे नई जान आ जाऐगी। इसलिए किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए अच्छे लम्हों को याद करना चाहिए बुरे लम्हों को नही।
पति_पत्नी में कोई रूठे तो इक #दूजे को मना लो, दिल उठे मोहब्बत के #अरमान तो खुलकर बता दो.